50 एमवीए के ट्रांसफारमर लगाया गया
कई दिनों तक पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही बिजली की समस्या से शीघ्र निजात मिलने की संभावना डेढ महीने का इंतजार खत्म होगा पतरातू : पीटीपीएस मिनी ग्रिड में 50 एमवीए के ट्रांसफारमर को इंस्टाल कर लिया गया है. बुधवार को ट्रांसफारमर को 132 केवी नो लोड पर देने की […]
कई दिनों तक पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही
बिजली की समस्या से शीघ्र निजात मिलने की संभावना
डेढ महीने का इंतजार खत्म होगा
पतरातू : पीटीपीएस मिनी ग्रिड में 50 एमवीए के ट्रांसफारमर को इंस्टाल कर लिया गया है. बुधवार को ट्रांसफारमर को 132 केवी नो लोड पर देने की संभावना है. जानकारी के अनुसार ट्रांसफारमर को इंस्टाल करने के बाद टेस्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. ट्रांसफारमर से केबुल को जोड़ने का कार्य भी कर लिया गया है. बुधवार को ट्रांसफारमर पर 132 केवी नो लोड दिया जायेगा.
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र इस पर कमर्शियल लोड दिया जायेगा. इसके बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू हो जायेगी. ज्ञात हो कि 14 सितंबर की रात में मिनी ग्रिड में लगा 50 एमवीए का ट्रांसफारमर जल गया था. इसके बाद लगभग 10-15 दिनों तक पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित थी.
इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत क्षेत्र में अलग-अलग स्टॉलों का निर्धारण कर बिजली आपूर्ति की जा रही थी. सांसद जयंत सिन्हा की पहल पर 27 सितंबर को रांची के सिद्धार्था पावर को कार्यादेश दिया गया. इसके बाद 28 सितंबर से पुराने ट्रांसफारमर को हटाने का कार्य आरंभ किया गया. इसी बीच एमडी राहुल पुरवार के निर्देशानुसार दुमका से 50 एमवीए का ट्रांसफारमर पीटीपीएस लाया गया. साथ ही देवघर से कंट्रोल पैनल भी मंगाया गया.
उक्त ट्रांसफारमर को इंस्टॉल कर लिया गया है. बुधवार को इस पर 132 केवी का नो लोड दिया जायेगा. ट्रांसमिशन जोन हजारीबाग के जीएम यूएस राय, कार्यपालक अभियंता सुरेश शर्मा, एइ एस त्रिवेदी, पीटीपीएस जीएम बच्चू नारायण, अभियंता प्रभाकर झा, हरिशचंद्र ठाकुर, आरके पांडेय की देखरेख में कार्य को पूरा किया गया. संभावना जतायी गयी है कि शीघ्र ही ट्रांसफारमर के माध्यम से बिजली आपूर्ति आरंभ कर दी जायेगी.