मजदूर हित में होगा काम : रामेश्वर सिंह
रामगढ़ : इंटक को गलत लोगों ने हाइजेक कर प्रदूषित कर दिया है. न्यायालय के आदेश आने के बाद वैसे सारे तत्वों को जेल भेजा जायेगा, जो इंटक के नाम पर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं. उक्त बातें झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष सह आरसीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने रामगढ़ में प्रेसवार्ता के […]
रामगढ़ : इंटक को गलत लोगों ने हाइजेक कर प्रदूषित कर दिया है. न्यायालय के आदेश आने के बाद वैसे सारे तत्वों को जेल भेजा जायेगा, जो इंटक के नाम पर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं.
उक्त बातें झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष सह आरसीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने रामगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने दावा किया कि असल इंटक के पदाधिकारी वे खुद हैं. जबकि इंटक और आरसीएमएस का नेता होने का दावा करने वाले राजेंद्र सिंह एवं ददई दूबे फरजी तौर पर इंटक की ट्रेड यूनियन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामला न्यायालय में भी जा चुका है. 18 अक्तूबर 2016 को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत सरकार के अपर रजिस्टार ट्रेड यूनियन ने भी अपनी गवाही के दौरान स्वीकार किया है कि डॉ संजीव रेड्डी के इंटक रजिस्ट्रेशन संख्या 5098/6फरवरी 2007 को रजिस्ट्रेशन देने में गलती हुई है और रजिस्ट्रेशन गलत है.
रजिस्ट्रेशन यूनियन का होता है ना कि महासंघ का. 15 नवंबर को इस विषय पर न्यायालय का फैसला आ जायेगा. उन्होंने कहा कि इंटक द्वारा अब मजदूरों के असली अधिकार की लड़ाई लड़ी जायेगी. इस दौरान सीसीएल संगठन सचिव
अवधेश उपाध्याय, मुजफ्फर हुसैन, सीसीएल सहायक सचिव प्रदीप कुमार उपस्थित थे.
