धनतेरस पर खूब बरसा धन

60 करोड़ रुपये की खरीदारी का अनुमान रामगढ़ : धनतेरस पर रामगढ़ शहर समेत पूरे जिले में लोगों ने जम कर खरीदारी की. पूरे जिले में लगभग 60 करोड़ की खरीदारी लोगों ने धनतेरस के मौके पर की. रामगढ़ के बाजारों में धनतेरस पर भारी भीड़ नजर आयी. पूरे शहर में देर रात तक जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 12:12 AM
60 करोड़ रुपये की खरीदारी का अनुमान
रामगढ़ : धनतेरस पर रामगढ़ शहर समेत पूरे जिले में लोगों ने जम कर खरीदारी की. पूरे जिले में लगभग 60 करोड़ की खरीदारी लोगों ने धनतेरस के मौके पर की. रामगढ़ के बाजारों में धनतेरस पर भारी भीड़ नजर आयी. पूरे शहर में देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. शहर में चार पहिया वाहनों के शो-रूम, दो पहिया वाहनों के शो रूम, ऑटो शो-रूम, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, ज्वेलर्स दुकानों, बरतन दुकानों, फर्नीचर दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी गयी.
विभिन्न कंपनियों के छोटे चार पहिया वाहन लगभग सवा तीन सौ, विभिन्न कंपनी के दो पहिया वाहन लगभग एक हजार, ऑटो लगभग एक सौ तथा ट्रक आदि फायनांसरों के माध्यम से 10 के करीब बिके. लोगों ने देर रात तक जम कर खरीदारी की. स्थिति यह थी की शहर की सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल था. कई लोगों ने बच्चों के लिए साइकिल आदि की भी खरीदारी की. दुकानों के बाहर दुकानदारों ने सामान को सजा रखा था.
वत्सल हुंडई में 125 वाहनों की बिक्री : धनतेरस पर हुंडई कंपनी के शो-रूम वत्सल हुंडई में कंपनी के विभिन्न वाहन 125 की संख्या में बिके. जबकि शुक्रवार को 100 वाहनों की डिलीवरी की गयी. 25 वाहन के मालिक बाद में वाहन ले जायेंगे. शुक्रवार को वत्सल हुंडई में पहला वाहन खरीदने वाले ग्राहक को चाबी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रदान किया. वत्सल हुडई के दिनेश पोद्दार, राजेश अग्रवाल, वत्सल पोद्दार, विवेक पोद्दार, असीम कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष आशानुरूप वाहनों की बिक्री हुई. लगभग साढ़े पांच करोड़ की बिक्री हुई है. अधिक बिकने वाले वाहनों में आइ टेन, ईओन, ग्रैंड, एलिटो, एलांट्रा, बेरना, क्रेटा व अन्य शामिल है.
पिछले वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत अधिक बिके हीरो के दो पहिया वाहन
धनतेरस के मौके पर पिछले वर्ष की अपेक्षा हीरो कंपनी के दो पहिया वाहन इस वर्ष ग्लोब हीरो शो-रूम में 30 प्रतिशत अधिक बिके. हीरो ग्लोब शो-रूम में खरीदारों की भारी भीड़ सुबह से ही लगी रही.
देर रात तक वाहनों की खरीद-बिक्री जारी रही. चार सौ से अधिक हीरो कंपनी के दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई. ग्लोब हीरो के संचालक तिलक राज मंगलम, भरत मेवाड़, दीपक मेवाड़ व ग्लोब हीरों के टेरेटरी मैनेजर गौरव भारती ने बताया कि हीरो के लेटेस्ट बाइक व स्कूटी का संग्रह इस शो-रूम को उपलब्ध कराया गया था. इससे उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार उन्हें वाहन उपलब्ध कराया गया. वे बढ़ी बिक्री से उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version