रामगढ़ : खुद को सीबीआइ अधिकारी बता कर एक युवक सोमवार की शाम लगभग पांच बजे स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष लगे एटीएम में प्रवेश कर लोगों को धौंस दिखाने की कोशिश की. लोगों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, विकास नगर निवासी रंजीत कुमार सिंह सोमवार की शाम पांच बजे स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष लगे एटीएम में पहुंचा.
यहां उसने खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताते हुए गोला निवासी संतोष सिंह को धक्का दे दिया. इससे संतोष सिंह का एटीएम कार्ड टूट गया. उसने कहा कि वह सीबीआइ का अधिकारी है. एटीएम खाली करें उसे जांच करनी है.
लोगों को उसकी हरकत पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने फरजी सीबीआइ अधिकारी रंजीत कुमार सिंह की पिटाई कर दी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रामगढ़ पुलिस युवक को पकड़ कर पूछताछ की.