20 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित
बैंक कर्मियों की हड़ताल से लोग परेशान रामगढ़ : विभिन्न बैंक यूनियनों के आह्वान पर रामगढ़ जिला के बैंक कर्मी भी हड़ताल पर रहे. सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं पूर्ण रूप से बंद रहीं. बैंकों के एटीम चालू थे. लेकिन शाम होते-होते कई बैंकों के एटीएम में राशि खत्म होने के कारण बंद कर देना […]
बैंक कर्मियों की हड़ताल से लोग परेशान
रामगढ़ : विभिन्न बैंक यूनियनों के आह्वान पर रामगढ़ जिला के बैंक कर्मी भी हड़ताल पर रहे. सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं पूर्ण रूप से बंद रहीं. बैंकों के एटीम चालू थे.
लेकिन शाम होते-होते कई बैंकों के एटीएम में राशि खत्म होने के कारण बंद कर देना पड़ा. हड़ताल से व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूरे जिला में लगभग 20 करोड़ के बैंकिंग कारोबार पर असर पड़ा.
उरीमारी. दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण बरका-सयाल कोयलांचल के कामगार व आम लोग काफी परेशान दिखे. क्षेत्र के दो प्रमुख बैंक बीओआइ व एसबीआइ में ताला लटका रहा. सौंदा स्थित एसबीआइ की शाखा में प्रक्षेत्र के कामगारों का सबसे अधिक खाता है. यह प्रक्षेत्र का सबसे प्रमुख बैंक भी है. सयाल स्थित बीओआइ में भी हड़ताल का असर आम लोगों पर पड़ा है.
लेन-देन बंद होने के कारण इसका सीधा असर व्यावसायिक गतिविधियों पर पड़ा है. एटीएम से पैसे की निकासी बंद है. यही हाल एसबीआइ के दोनों एटीएम का भी रहा. बताया गया कि बैंक कर्मी वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर हैं.
चितरपुर/गोला : बैंकों के बंद रहने से लाखों का व्यवसाय प्रभावित रहा. लोगों को लेन-देन में काफी कठिनाई हुई. जानकारी के अनुसार, हड़ताल के कारण एसबीआइ, बीओआइ, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक सहित कई बैंक बंद रहे. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
बैंक बंद रहने से लोग परेशान : घाटोटांड़ : वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक यूनियन के आह्वान पर सोमवार को क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहे. बैंक बंद रहने से व्यवसाय पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा. कई लोगों को बैंक की हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं थी, उन्हें काफी परेशानी हुई.