अलग-अलग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
कुजू़ : कुजू ओपी क्षेत्र में रविवार व सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई. इसमें एक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया. मृतक के शव को कुजू पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. रविवार की रात पोचरा 4/6 लेन […]
कुजू़ : कुजू ओपी क्षेत्र में रविवार व सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई. इसमें एक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया. मृतक के शव को कुजू पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. रविवार की रात पोचरा 4/6 लेन सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से करमा उच्चकाहा निवासी अमरलाल महतो उर्फ बेला महतो की मौत हो गयी. वहीं सोमवार को दिगवार फोरलेन सड़क पर घटी द्रुघटना में रांची हटिया निवासी सेफाली सिन्हा व उनकी बहू प्रज्ञा घायल हो गयी.
ये दोनों अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ स्वीफ्ट कार संख्या जेएच01 एएफ-4001 से पटना जा रहे थे. इसी दौरान आगे-आगे चल रहे डंपर संख्या जेएच02भी-9738 के चालक ने अचानक सड़क क्रॉस करना चाहा. इसी बीच स्वीफ्ट की टक्कर डंपर से हो गयी. इसमें सास-बहू घायल हो गये. तीसरी घटना तोपा चौक पर खड़ी आई टेन कार संख्या जेएच24ए- 6711 को 12 चक्का ट्रक संख्या जेएच02एएल-0494 ने जोरदार टक्कर मार दिया. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
डायर जतरा दो को
भदानीनगर. चिकोर गांव स्थित रूगड़ी टांड़ पर दो नवंबर को डायर जतरा लगेगा. इसे सफल बनाने में तपेश्वर बेदिया, मनोज गंझू, पवन मुंडा, बीलवर गंझू, वीरेंद्र बेदिया, उमेश मुंडा, राजेंद्र गंझू, शिवलाल गंझू, अजय, सूरज, शंकर, सुभाष, महिपाल, चंद्रदेव व अन्य जुटे हैं.