बिंझार के केशव कुंज में हुई गोवर्द्धन पूजा
रामगढ़ : नयीसराय-गिद्दी मार्ग के बिंझार स्थित केशव कुंज में सोमवार को गोवर्द्धन पूजा का आयोजन यादव समाज द्वारा किया गया. पूजा में भगवान कृष्ण के गोवर्द्धन रूप की पूजा की गयी. पूजा पंडित रामदेव पांडेय ने करायी. पूजा के यजमान सरोज कुमार राय थे. पूजा के बाद आरती, प्रसाद वितरण किया गया तथा अंत […]
रामगढ़ : नयीसराय-गिद्दी मार्ग के बिंझार स्थित केशव कुंज में सोमवार को गोवर्द्धन पूजा का आयोजन यादव समाज द्वारा किया गया. पूजा में भगवान कृष्ण के गोवर्द्धन रूप की पूजा की गयी. पूजा पंडित रामदेव पांडेय ने करायी. पूजा के यजमान सरोज कुमार राय थे.
पूजा के बाद आरती, प्रसाद वितरण किया गया तथा अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. साथ ही श्रीकृष्ण चेतना परिषद के लंबित पड़े धर्मशाला निर्माण पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण के लिए शीघ्र ही समाज में विचार-विमर्श कर कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बैठक में वंशीधर गोप, सियाशरण सिंह, भानू प्रताप यादव, सुभाष प्रसाद सिंह, अविनाश सिंह, शिव कुमार सिंह, अनिल सिंह, भरत गोप, बजरंगी गोप, मुकेश सिंह, गोपाल यादव, अर्जुन यादव, ब्रह्मदेव
प्रसाद, अखिलेश यादव, सिद्धेश्वर गोप, विनोद गोप, श्रवण गोप, अरुण यादव, भोला यादव, डाॅ अनिल यादव, रामबली सिंह, सरजू महतो, बालेश्वर यादव, कन्हैया यादव, उदय सिंह, विद्यानाथ राय, संजय सिंह, अजय यादव, महेश यादव, सत्यनारायण यादव समेत काफी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद थे.