ईंट-पत्थर से पीट कर बिरहोर को बिरहोरों ने मार डाला

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के बिरहोर टोला निवासी मंगलू बिरहोर की हत्या टोले के ही चार बिरहोरों ने कर दी. घटना 29 अक्तूबर शाम 6.30 बजे की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मामले के संबंध में मृतक मंगलू बिरहोर के भाई ने रामगढ़ थाना में आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 12:54 AM
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के बिरहोर टोला निवासी मंगलू बिरहोर की हत्या टोले के ही चार बिरहोरों ने कर दी. घटना 29 अक्तूबर शाम 6.30 बजे की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मामले के संबंध में मृतक मंगलू बिरहोर के भाई ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि टोला के धनंजय बिरहोर, रंजीत बिरहोर, मनोज बिरहोर, संजय बिरहोर चारों ने मिल कर मंगलू को ईंट, पत्थर व डंडा से मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने विश्वनाथ बिरहोर के घर के अंदर कर बाहर से ताला लगा दिया. बाद में पुलिस व मुखिया को मामले की जानकारी मिली.
पुलिस व गांववालों की उपस्थिति में ताला खोला गया इसके बाद घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज करने वाले चिकित्सक ने मंगलू को मृत घोषित कर दिया. मामले पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version