चैनपुर में बैल खूंटा मेला का आयोजन

बलसगरा़ : चैनपुर में काली पूजा धूमधाम से हुई. इस अवसर पर मंगलवार को मां काली की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन पर सवार कर नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान बैल खूंटा मेला का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के गांव के ग्रामीण काफी संख्या में आकर मेले का आनंद उठाया. लोगों ने बैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:26 AM
बलसगरा़ : चैनपुर में काली पूजा धूमधाम से हुई. इस अवसर पर मंगलवार को मां काली की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन पर सवार कर नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान बैल खूंटा मेला का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के गांव के ग्रामीण काफी संख्या में आकर मेले का आनंद उठाया.
लोगों ने बैल को बांध कर ढ़ोल-नगाड़े बजा कर बैल को नचाया. तत्पश्चात मां काली की प्रतीमा को स्थानीय नदी में विसर्जन कर दिया. पूजा को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार महतो, सचिव चमन गंझू, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, नंदकुमार महतो, दशरथ महतो, मनोज महतो, कमलनाथ गंझू, मधु महतो, भुनेश्वर करमाली, चरण महतो, लालदेव महतो, रामेश्वर महतो, मदन महतो, छत्रधारी महतो, शिबू कुमार, द्रविड कुमार, अमित, करण आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version