Advertisement
बंजी में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन
केदला : सोहराय मेला पर बंजी कसमार में मेला कमेटी द्वारा मंगलवार रात आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. अतिथियों ने कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने सोहराय पर्व के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी़ इसके बाद धनबाद से आये सुर संगम ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के कालाकारों ने कार्यक्रम का […]
केदला : सोहराय मेला पर बंजी कसमार में मेला कमेटी द्वारा मंगलवार रात आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. अतिथियों ने कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने सोहराय पर्व के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी़ इसके बाद धनबाद से आये सुर संगम ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के कालाकारों ने कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना गीत प्रस्तुत कर किया. मौके पर डांसर रीता, काव्या ने भोजपुरी, नागपुरी व हिंदी गानों पर डांस प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय गायक मो शहबाज ने अपने गाने प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया.
आरकेस्ट्रा के गायक मो रफी ने कई गीत प्रस्तुत किये. इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी और विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो,मांडू प्रमुख चंद्रमणी देवी, आजसू के जिला सह सचिव मदन महतो, बसंतपुर पंचायत के मुखिया निर्मल महतो, पूर्व जिप सदस्य योधेश्वर सिंह भोगता, बारूघुटू उत्तरी पंचायत की मुखिया अचिता देवी, झायुमो के जिला अध्यक्ष लखन भोगता उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी की ओर से अध्यक्ष उमेश गंझू, सचिव रामअवतार तुरी, सह सचिव रिभन गंझू, कार्यकारी अध्यक्ष बासुदेव भोगता, उपाध्यक्ष तालेश्वर गंझू, कोषाध्यक्ष राम कुमार भोगता, उप कोषाध्यक्ष नागेश्वर तुरी, संगठन मंत्री देवानंद भोगता, संरक्षक लोकनाथ गंझू, कमलेश गंझू, संतोष गंझू, दीपक, धनेश्वर, मनोज गंझू, अशोक गंझू, विकास तुरी व अन्य की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement