58 लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

मांडू : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित वर्किंग हॉल में बुधवार को समारोह का आयोजन कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ जयकुमार राम मौजूद थे. मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना से लोगों को अवगत कराया. कहा कि इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:22 AM
मांडू : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित वर्किंग हॉल में बुधवार को समारोह का आयोजन कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ जयकुमार राम मौजूद थे. मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना से लोगों को अवगत कराया. कहा कि इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल और अति गरीब परिवारों को ही मिलेगा.
उन्होंने महिलाओं को सावधानी पूर्वक गैस का उपयोग करने की बात कही. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने गैस की उपयोगिता को लेकर लोगों को कई जानकारी दी. कहा गया कि गैस कनेक्शन के साथ आपके खाते में 200 रुपये सब्सिडी की राशि भेजी जायेगी. ताकि अगली बार गैस की खरीदारी के समय और राशि लगा कर गैस खरीद सकें.
इस दौरान बीडीओ ने 58 गरीब महिलाओं के बीच निःशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हे का वितरण किया. मौके पर प्रखंड संयोजक मनोहर गुप्ता, 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, पूर्व प्रमुख छोटेलाल साहू, कंचन पाठक, मुख्तार असलम, मुखिया अनिल चंद्रवंशी, लखन साव, मो सुलेमान अली, तनिशा गैस एजेंसी के संचालक राकेश कुमार व भारत गैस एजेंसी के संचालक मो कलाम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version