धू-धू कर जल गयी डोजर मशीन

घाटोटांड़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना की एक क टर पीलर डोजर मशीन आग लगने से जल गयी. परियोजना में अगिAशामक यंत्र के सही सलामत नहीं रहने के कारण मशीन को जलने से नहीं बचाया जा सका. प्राप्त जानकारी के मुताबिक परियोजना के डी 9 आर 356 क टर पीलर डोजर मशीन में 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 4:01 AM

घाटोटांड़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना की एक क टर पीलर डोजर मशीन आग लगने से जल गयी. परियोजना में अगिAशामक यंत्र के सही सलामत नहीं रहने के कारण मशीन को जलने से नहीं बचाया जा सका. प्राप्त जानकारी के मुताबिक परियोजना के डी 9 आर 356 क टर पीलर डोजर मशीन में 11 फरवरी की शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गयी.

आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग बुझाने के लिए नौ अगिAशामक यंत्र का इस्तेमाल किया गया, परंतु इनमें से मात्र दो ही यंत्र काम कर सके. जिसके कारण समय से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते पूरी मशीन जल गयी. बाद में परियोजना के वाटर टैंकर से आग पर काबू पाया जा सका. तब तक मशीन को काफी नुकसान पहुंच चुका था. फिलहाल मशीन में लगी आग का कारण मशीन का ओवर हिट होना बताया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक मशीन सुबह छह बजे से ही चालू थी.

घटना के वक्त ऑपरेटर जियारत अंसारी मशीन ऑपरेट कर रहे थे. उन्होंने मशीन से किसी तरह उतर कर अपनी जान बचायी तथा इसकी जानकारी प्रबंधन को दी. फिलहाल नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है. प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version