चार घंटे तक रहा रोड जाम
घटवार आदिवासी महासभा के लोग सड़क पर उतरे गोला : घटवार आदिवासी महासभा के लोग मांगों को पूरा कराने को लेकर पारंपरिक हथियार से लैस होकर सड़क पर उतरे. लोगों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर दी. जाम से आवागमन बाधित हो गया. घटवार आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह घटवार के नेतृत्व में […]
घटवार आदिवासी महासभा के लोग सड़क पर उतरे
गोला : घटवार आदिवासी महासभा के लोग मांगों को पूरा कराने को लेकर पारंपरिक हथियार से लैस होकर सड़क पर उतरे. लोगों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर दी. जाम से आवागमन बाधित हो गया.
घटवार आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह घटवार के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस दौरान गोपाल सिंह ने बताया कि पहले घटवार जाति को आदिम जनजाति में रखा गया था. अब समाज के लोगों को पिछड़ी जाति में रख दिया गया है. इसके कारण समाज के लोग पिछड़ रहे हैं.