जरजरा चौक पर रात में चली ताबड़तोड़ गोलियां
कोई हताहत नहीं, पुलिस जांच में जुटी उग्रवादी घटना से इनकार नहीं उरीमारी. हजारीबाग जिला के उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत जरजरा चौक के निकट एक संवेदक के घर के बाहर दीवार व शटर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना गुरुवार रात पौने दस बजे की है. बताया जा रहा […]
कोई हताहत नहीं, पुलिस जांच में जुटी
उग्रवादी घटना से इनकार नहीं
उरीमारी. हजारीबाग जिला के उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत जरजरा चौक के निकट एक संवेदक के घर के बाहर दीवार व शटर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना गुरुवार रात पौने दस बजे की है. बताया जा रहा है कि इस घटना को दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है. गोलियों की आवाज से आसपास के क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गयी. लोग अपने घर से निकलते, इससे पूर्व ही घटना में शामिल लोग मोटरसाइकिल से भाग निकले.
तत्काल इसकी सूचना उरीमारी पुलिस को दी गयी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन गोली चलाने वाले भाग गये थे. पुलिस ने वहां से 10 खाली खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह राइफल व रिवाल्वर के खोखे हैं. कुल 14-15 राउंड गोली चलाने की बात सामने आ रही है. गोली संवेदक महावीर प्रसाद के घर व मार्केट कांप्लेक्स के शटर व दीवारों पर चलायी गयी है. इस बाबत पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बड़कागांव डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप ने बताया कि छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया है. उग्रवादी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. जांच के लिए बड़कागांव इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह भी पहुंचे. एक माह के अंदर यह गोलीबारी की दूसरी घटना है. पहली घटना को टीपीसी उग्रवादियों ने न्यू बिरसा परियोजना के कोल डिपो में अंजाम दिया था.