रामगढ़ : विधानसभा घेराव में भाग लेने का निर्णय
कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक रामगढ़ : रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को रांची रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने व संचालन शांतनु मिश्रा ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के निर्देश पर आहुत की गयी है. […]
कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक
रामगढ़ : रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को रांची रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने व संचालन शांतनु मिश्रा ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के निर्देश पर आहुत की गयी है. इसमें 17 नवंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा गोला, बड़कागांव, खूंटी गोलीकांड, सीएनटी एक्ट में बदलाव आदि को लेकरविधानसभा घेराव कार्यक्रम पर विचार किया गया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा घेराव में रामगढ़ जिला कांग्रेस पूरी शक्ति व जोशो के साथ भाग लेगी. रामगढ़ जिला से काफी संख्या में कांग्रेसी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 10 नवंबर को चितरपुर, गोला व रामगढ़ प्रखंड में बैठक, 11 को मांडू प्रखंड तथा 12 नवंबर को पतरातू प्रखंड में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सीपी संतन, अनिल सिंह, मुकेश यादव, जिला प्रवक्ता पंकज मिश्रा, राजकुमार यादव, रियाज अहमद, सज्जाद खान, मिथलेश गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, प्रमिला दूबे, असगर अली, भरत महतो, अरुण करमाली, आदित्य सिंह, तेजनाथ महतो, संजय साह, सागर महतो, सुधीर सिंह, बबलू बेदिया, नरेश, अनवर हुसैन, नासीर आलम, सरफराज अहमद, तकरूल अंसारी, मो असीम, बारीक अंसारी, राजेंद्र बेदिया, राजेंद्र बेदिया, वीरेंद्र राय, सुभाष घोष व वरुण सिंह मौजूद थे.