आजसू में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की फौज
बरकाकाना : आजसू पाटी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. आजसू से ज्यादा किसी भी पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ता नहीं हैं. पार्टी में हर स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की फौज है. हर एक कार्यकर्ता आजसू पार्टी की जान है. उक्त बातें आजसू केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने गुरुवार को सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में […]
बरकाकाना : आजसू पाटी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. आजसू से ज्यादा किसी भी पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ता नहीं हैं. पार्टी में हर स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की फौज है. हर एक कार्यकर्ता आजसू पार्टी की जान है. उक्त बातें आजसू केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने गुरुवार को सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में आयोजित आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा िक बीते विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण भाव से काम कर पार्टी को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया. पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा से पूर्व हर घर से नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बड़कागांव विधानसभा में जीत के साथ ही क्षेत्र के विकास की नयी गाथा लिखी जायेगी. पूरे विधानसभा को विकास की गिनती में प्रथम स्थान दिलाने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है.
उन्होंने पार्टी के नीति-सिद्धांत व विकास के एजेंडे को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. सीएनटी व एसपीटी एक्ट की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी संशोधन का विरोध करती है. झारखंड के मूलवासियों व आदिवसियों के साथ किसी भी शर्त पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. संशोधन के विरोध में पार्टी द्वारा जन-जन की बात अभियान चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विंदेश बेदिया ने की. संचालन हरि रत्नम ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ की गयी.