नोट जमा करने आैर बदलने के लिए लगी रही होड़
पतरातू : पतरातू क्षेत्र के बैंकों में ग्राहकों की दिन भर भीड़ लगी रही. लोगों में असमंजस की स्थिति थी. लोग सुबह आठ बजे से ही बैंक पहुुंचने लगे थे. बैंक खुलते ही लोग अपने 500 आैर एक हजार रुपये के नोट बदलने अाैर जमा करने में लग गये. एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, […]
पतरातू : पतरातू क्षेत्र के बैंकों में ग्राहकों की दिन भर भीड़ लगी रही. लोगों में असमंजस की स्थिति थी. लोग सुबह आठ बजे से ही बैंक पहुुंचने लगे थे. बैंक खुलते ही लोग अपने 500 आैर एक हजार रुपये के नोट बदलने अाैर जमा करने में लग गये. एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, कैनरा बैंक, यूको बैंक, देना बैंक, ग्रामीण बैंक समेत प्राइवेट बैंकों में आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी बैंकों में भी लोगों की भीड़ देखी गयी. एसबीआइ प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि शाखा में 10 से छह बजे तक आम लोगों के लिए कार्य होगा. नन केवाइसी वाले 50 हजार से कम राशि जमा करा सकते हैं. केवाइसीवाले के लिए कोई लिमिट नहीं है. पैसा एक्सचेंज कराने के लिए आइडी प्रूफ अनिवार्य है.
तीन काउंटर से भुगतान आैर दो काउंटर से नोट बदले जा रहे हैं. डाकघर में केवल राशि जमा ली गयी. डाकघर में 100 के नोट नहीं रहने के कारण आैर नये नोट नहीं आने के कारण एक्सचेंज आैर भुगतान का कार्य नहीं हुआ. दूसरी ओर, आइसीआइसीआइ बैंक सुबह लगभग 10 बजे खुला. बैंक प्रबंधन ने सुबह आठ से रात आठ बजे तक बैंक के संचालन की घोषणा की थी.