25 लाख रुपये एक्सचेंज

पहले दिन छह सौ से अधिक लोगों ने सौंदा एसबीआइ में बदलवाया नोट. उरीमारी : पांच सौ व एक हजार के नोट को केंद्र सरकार द्वारा बंद करने की घोषणा के बाद उन नोटों को बदलने के लिए गुरुवार को बैंक खुलते ही लोगों की भीड़ लगी रही. सौंदा स्थित एसबीआइ बैंक में शाम सवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 7:31 AM
पहले दिन छह सौ से अधिक लोगों ने सौंदा एसबीआइ में बदलवाया नोट.
उरीमारी : पांच सौ व एक हजार के नोट को केंद्र सरकार द्वारा बंद करने की घोषणा के बाद उन नोटों को बदलने के लिए गुरुवार को बैंक खुलते ही लोगों की भीड़ लगी रही. सौंदा स्थित एसबीआइ बैंक में शाम सवा छह बजे तक छह सौ से अधिक लोग पांच सौ व हजार के नोट को बदलवा चुके थे. छह बजे के बाद भी बैंक में ग्राहकों की अच्छी भीड़ लगी हुई थी.
बैंक मैनेजर बी पासवान ने बताया कि आठ बजे रात तक बैंक में नोट बदला जायेगा. इसके लिए बैंक में तीन काउंटर लोगों की सुविधा के लिए बनाये गये हैं. शुरुआत में बैंक मैनेजर खुद अपने चैंबर में लोगों का पांच सौ व हजार का नोट बदलने में लगे हुए थे. काउंटरों पर भी नोट बदलने का काम चल रहा था. एक अनुमान के मुताबिक, पहले दिन लगभग 25 लाख रुपये एक्सचेंज किये गये. एक्सचेंज किये गये रुपये में सौ व 10 के नोट ज्यादा थे. बैंक मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार को 20, 50 के नोट भी एक्सचेंज में दिये जायेंगे. पांच सौ व दो हजार के नये नोट भी ग्राहकों को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.
बैंक में नोट बदलने के लिए सब्जी, कोयला, ठेला-खोमचा लगाने वाले छोटे व्यवसायी समेत सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी भी शामिल थे. कई महिलाएं भी बैंक में मिली. पूछे जाने पर बताया कि घर में बचत के रूप में पैसे अपने पति से बचा कर रखा था. एक महिला ने बताया कि दुर्गा पूजा में कपड़े लेने के लिए मायके वालों ने 10 हजार दिये थे. बीमार पड़ने के कारण कपड़े नहीं ले पायी थी. उस पैसे को बदलने आयी हूं. एक कोयला बेचनेवाला भी 88 हजार रुपये लेकर पहुंचा था. एक्सचेंज प्रक्रिया की सीमा को जान कर वह वापस लौट गया. पैसा एक्सचेंज करने से पूर्व बैंक द्वारा एक फॉर्म भरवाया जा रहा है.
पहचान पत्र की फोटो कॉपी जमा करायी जा रही है. हालांकि, बैंक खाता में पैसा जमा करने की प्रक्रिया पुरानी ही है. इधर, सयाल के बैंक ऑफ इंडिया में गुरुवार को काफी लोग नोट एक्सचेंज कराने पहुंचे. लेकिन प्रबंधक ने बताया कि शाखा में पर्याप्त पैसा नहीं है. सिर्फ जमा लिया जायेगा. शुक्रवार से पैसे को एक्सचेंज किया जायेगा. उरीमारी ग्रामीण बैंक में भी सिर्फ रुपये जमा लिये गये.

Next Article

Exit mobile version