अस्पताल व स्कूल बड़े नोट लेने से मना नहीं करें : डीसी
रामगढ़ : रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को नोटों के चलन बंद होने से उत्पन्न हालात पर पत्रकारों से कहा कि लोगों को धैर्य रखना चाहिए. सभी बैंकों में पर्याप्त धनराशि बदलने के लिए उपलब्ध है. कुछ छोटे बैंकों में कम राशि दी जा रही है. इस पर भी जल्द नियंत्रण हो जायेगा. उन्होंने […]
रामगढ़ : रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को नोटों के चलन बंद होने से उत्पन्न हालात पर पत्रकारों से कहा कि लोगों को धैर्य रखना चाहिए. सभी बैंकों में पर्याप्त धनराशि बदलने के लिए उपलब्ध है. कुछ छोटे बैंकों में कम राशि दी जा रही है. इस पर भी जल्द नियंत्रण हो जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल व अस्पताल के संचालक पांच सौ व हजार के नोटों को लेने से इनकार नहीं करें.
उपायुक्त ने निजी स्कूल संचालकों से बच्चों की स्कूल फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर से आगे बढ़ाने को कहा. लेट फाइन अभिभावकों तथा बच्चों से नहीं लेना होगा. उपायुक्त ने कहा कि बैंकों में विधि व्यवस्था व नागरिक सुविधा बनाये रखने के लिए सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के बैंकों में घूम कर ध्यान देने को कहा. अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.