एबीवीपी ने तोड़ी 24 घंटे की भूख हड़ताल

रामगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामगढ़ रेलवे स्टेशन के समक्ष 24 घंटे का भूख हड़ताल किया था. भूख हड़ताल आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन की बोगी बढ़ाने की मांग को लेकर किया गया था. इसमें विश्वविद्यालय सह संयोजक राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार, नगर महामंत्री नितिश कुमार राम, पूर्व जिला संयोजक मनसू कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:06 AM
रामगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामगढ़ रेलवे स्टेशन के समक्ष 24 घंटे का भूख हड़ताल किया था. भूख हड़ताल आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन की बोगी बढ़ाने की मांग को लेकर किया गया था. इसमें विश्वविद्यालय सह संयोजक राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार, नगर महामंत्री नितिश कुमार राम, पूर्व जिला संयोजक मनसू कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुशवाहा व धरम कुमार शामिल हुए.
शुक्रवार को रामगढ़ रेलवे स्टेशन के समक्ष एबीवीपी के पदाधिकारियों व नेताओं ने अपने 24 घंटे का भूख हड़ताल समाप्त किया. भूख हड़ताल संघ के जिला संचालक तिलक राज मंगलम द्वारा जूस पिला कर समाप्त करवाया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि एबीवीपी द्वारा जो मांग की गयी है वो पूर्ण रूप से वाजिब है. आये दिन आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है.
इस ट्रेन के उपर काफी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी सफर करते हैं. जगह कम होने की वजह से कई दुर्घटना होते रहती है. मंगलम ने कहा कि इस पर रेलवे को सकारात्मक रवैया दिखाने की जरूरत है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो एबीवीपी पुन: आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर दीपक गुप्ता, पृथ्वी राज चौहान, छोटन सिंह, छोटू वर्मा, दीपक मिश्रा, पप्पु सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, धनंजय कुमार पुटूस, मणिशंकर, नमिता, ममता, पिंकी, गौतम कुमर समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version