कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम रोका
केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में डियो लगा कर नन कोकिंग कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रही विजेता व यूसीसी कंपनी का काम विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा के नेताओं व ग्रामीणों ने मिल कर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बंदी के कारण ट्रांसपोर्टिंग में लगे दर्जनों हाइवा परियोजना के चेकपोस्ट […]
केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में डियो लगा कर नन कोकिंग कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रही विजेता व यूसीसी कंपनी का काम विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा के नेताओं व ग्रामीणों ने मिल कर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बंदी के कारण ट्रांसपोर्टिंग में लगे दर्जनों हाइवा परियोजना के चेकपोस्ट के पास खड़े हैं. बंदी को लेकर कंपनी द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. आंदोलन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया गया है.
मौके पर मोरचा के अध्यक्ष मो जसीम अंसारी ने कहा कि विजेता व यूसीसी कंपनी ने परियोजना में 50 हजार टन नन कोकिंग कोयला का डियो लगाया था. यह कोयला मैराथन पावर प्लांट को सप्लाई किया जा रहा है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग के समय यहां के विस्थापित व कंपनी के बीच वार्ता हुई थी.
इसमें तय किया गया था कि स्थानीय विस्थापितों को मुंशी में बहाल करने तथा लेबलिंग का पैसा बढ़ाने पर सहमती बनी थी. एक माह से कंपनी नन कोकिंग कोयला का ट्रांसपोर्टिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी मुंशी बहाल करने व लेबलिंग का पैसा बढ़ाने में आना-कानी कर रही है. ऐसे में बाध्य होरक कंपनी का कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. बंदी में जाकिर हुसैन, सहजाद अंसारी, मुबारक अंसारी, फारूक हुसैन, रियासत, सागिर अंसारी, राज कुमार, धनेश्वर गंझू, दिनेश गंझू, विकास गंझू, सरहुल गंझू, प्रेम गंझू, दीपक गंझू, हसन अंसारी, सहजाद अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप : बंदी के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी नन कोकिंग कोयला के जगह वाशरी फोर्थ ग्रेड के कोयले का उठाव कर रही है. यह काम प्रबंधन के मिलीभगत से चल रहा है. इससे सीसीएल की प्रति दिन लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.
हाइवा चालक की बीच परेशानी : बंदी के दौरान हाइवा के चालकों ने बताया कि हाइवा धनबाद का है. बंदी को लेकर चालकों के बीच खाने पीने की समस्या उत्पन्न होनी शुरू हो गयी है. दो दिन से परियोजना में कोयले के इंतजार में हाइवा लेकर खड़े हैं. पास में जो पैसा था वह खत्म हो गया है.
नन कोकिंग कोयले का उठाव हो रहा है : पीओ
ग्रामीण द्वारा लगाये गये आरोप के संबंध में पूछे जाने पर परियोजना पदाधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कंपनी नन कोकिंग कोयला का उठाव कर रही है. वाशरी द्वारा फोर्थ ग्रेड के कोयले के उठाव का आरोप गलत है.