सरकार रवैये में बदलाव नहीं लायेगी, तो आंदोलन
रामगढ़ : युवा कांग्रेस रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष समसूद खान ने बुधवार को प्रेस बयान जारी किया. इसमें उन्होंने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, गोला आइपीएल, डाड़ीकला, एनटीपीसी व खूंटी गोली कांड का विरोध दर्ज करने के लिए विधानसभा का घेराव करने की बात कही. कांग्रेस 17 नवंबर को विधानसभा का घेराव कर राज्य सरकार को कड़ा […]
रामगढ़ : युवा कांग्रेस रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष समसूद खान ने बुधवार को प्रेस बयान जारी किया. इसमें उन्होंने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, गोला आइपीएल, डाड़ीकला, एनटीपीसी व खूंटी गोली कांड का विरोध दर्ज करने के लिए विधानसभा का घेराव करने की बात कही. कांग्रेस 17 नवंबर को विधानसभा का घेराव कर राज्य सरकार को कड़ा संदेश देगी कि वे केंद्र सरकार के इशारे पर जन विरोधी कार्य करना बंद करें. राज्य सरकार यदि अपने इस रवैये में बदलाव नहीं लाती है तो पूरे राज्य में युवा कांग्रेस अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी.