अनधिकृत रूप से ट्रांसफारमर लगाना नियम विरुद्ध
रामगढ़ : महाप्रबंधक उप-मुख्य अभियंता, हजारीबाग ने विभिन्न विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता को 21 मई को आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि प्रमंडल क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों में कहा गया है कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा अनधिकृत रूप से ट्रांसफारमर खरीद कर झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के विद्युत आपूर्ति […]
रामगढ़ : महाप्रबंधक उप-मुख्य अभियंता, हजारीबाग ने विभिन्न विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता को 21 मई को आदेश जारी किया है.
इसमें कहा गया है कि प्रमंडल क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों में कहा गया है कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा अनधिकृत रूप से ट्रांसफारमर खरीद कर झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में लगाया जा रहा है. आदेश में कहा गया है कि यह गैरकानूनी व नियमों के विरुद्ध है. गैर कानूनी काम करने वालों पर संबंधित क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करायेंगे.