बड़े दुकानदार 10 के सिक्का लेने से कर रहे हैं इनकार

रामगढ़ : स रुपये के सिक्के के संबंध में अफवाह के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रामगढ़ शहर के कई बड़े दुकानदार व थोक विक्रेता 10 रुपये के सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं. इससे पूर्व में भी बैंक अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 8:08 AM
रामगढ़ : स रुपये के सिक्के के संबंध में अफवाह के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रामगढ़ शहर के कई बड़े दुकानदार व थोक विक्रेता 10 रुपये के सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं. इससे पूर्व में भी बैंक अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि 10 रुपये का कोई भी सिक्का गलत नहीं है. सभी सिक्के मान्य हैं. जिला प्रशासन ने भी इस मामले में सख्त निर्देश दिया है कि यदि कोई इन सिक्कों को लेने से इनकार करता है, तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. थोक दुकानदार छोटे दुकानदारों से सिक्का नहीं ले रहे हैं. कुछ दुकानदारों ने बताया है कि ऐसी स्थिति में उन्हें जिला प्रशासन से इस बात की शिकायत करनी पड़ेगी.
भाजपा ने बांटे चाय-बिस्किट : भुरकुंडा. एसबीआइ की लपंगा शाखा में सुबह से देर रात तक हो रही भारी भीड़ में भाजपा ग्राहकों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. भाजपा भुरकुंडा मंडल की ओर से एसबीआइ की शाखा व एटीएम में कतारबद्ध लोगों को चाय, बिस्किट के साथ पानी मुहैया करायी जा रही है.
मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के निर्णय के साथ हैं. इस कार्य में शैलेंद्र कुमार, सतीश मोहन मिश्रा, अशोक सोनी, जगतार सिंह, हरिनारायण साहनी, युगल नायक, मुन्ना यादव, संजीव बाबला, राजेश सिंह, टिंकू भुइयां, प्रदीप कुमार, राजेश महतो, कन्हैया यादव, विवेक सिंह, हरदेव प्रसाद, राजन पांडेय, लिप्टन सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version