चेहल्लुम में खिलाड़ियों ने दिखाये करतब
गोला़ : मगनपुर के ईदगाह मैदान में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी द्वारा प्रखंड स्तरीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख जलेश्वर महतो, मुखिया दयानंद प्रसाद व पूर्व मुखिया नुरुल्लाह अंसारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती […]
गोला़ : मगनपुर के ईदगाह मैदान में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी द्वारा प्रखंड स्तरीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख जलेश्वर महतो, मुखिया दयानंद प्रसाद व पूर्व मुखिया नुरुल्लाह अंसारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है.
साथ ही लाठी व तलवार चालन की सीख आत्मरक्षा के रुप में काम आ सकता है. प्रतियोगिता में शामिल टीमों ने लाठी व तलवारबाजी का एक से बढ़ कर एक हैरजअंगेज करतब दिखाये. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाली टीमों को आयोजन कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन सफीउल्लाह अंसारी व तस्लीम अंसारी ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, पंसस रोहित करमाली, उप मुखिया समीर अंसारी, दिनेश महतो, मुख्तार अंसारी, जमाल अंसारी, अकबर अंसारी, अजीत कुमार, यासीन अंसारी, सबिर अंसारी, शफीक अंसारी, फारुख आजम, छटू प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
इन टीमों ने लिया भाग : प्रतियोगिता में केवला पतरा, छोटा तूफान, मगनपुर, हुवाग, गोहदा-ए-कर्बला मगनपुर, इचाक, बंगाल, ब्लैक कमांडो तोपा सहित कई टीम के खिलाड़ी शामिल हुए.