कार की टक्कर से महिला की मौत

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार ओवरब्रिज के समीप बुधवार को स्वीफ्ट कार जेएच02एएम-4062 की चपेट में आने से होटल में काम करने वाली एक 50 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. कार में सवार महिला शबाना प्रवीण घायल हो गयी. घायल का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:33 AM

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार ओवरब्रिज के समीप बुधवार को स्वीफ्ट कार जेएच02एएम-4062 की चपेट में आने से होटल में काम करने वाली एक 50 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. कार में सवार महिला शबाना प्रवीण घायल हो गयी. घायल का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है. कुजू पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शी व मृतका की बेटी मंजू देवी ने बताया कि उसकी मां बसंती देवी पति स्वर्गीय भोला करमाली चानो विष्णुगढ़ की रहने वाली थी.

वह सांडी स्थित प्रेम लाइन होटल में काम करती थी. दुर्घटना के समय वृद्ध महिला बेटी के साथ बाघादोहर के अशोक करमाली के यहां जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर तेज गति से स्वीफ्ट कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. कार के धक्के से वृद्ध महिला 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. कार डीवाइडर से टकराया जिससे जिससे हजारीबाग निवासी शबाना खातून घायल हो गयी. कार में सवार अन्य लोग बच गये. सभी हजारीबाग से रांची जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version