Advertisement
वाणिज्य की पढ़ाई की मांगी स्वीकृति
चितरपुर कॉलेज की स्थायी स्वीकृति को लेकर टीम ने किया निरीक्षण चितरपुर : चितरपुर महाविद्यालय की स्थायी स्वीकृति को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के निर्देश पर निरीक्षण दल ने गुरुवार को कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल के संयोजक डॉ केके पंडित, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ डीएन सिंह, डॉ डीके वर्मा एवं […]
चितरपुर कॉलेज की स्थायी स्वीकृति को लेकर टीम ने किया निरीक्षण
चितरपुर : चितरपुर महाविद्यालय की स्थायी स्वीकृति को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के निर्देश पर निरीक्षण दल ने गुरुवार को कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल के संयोजक डॉ केके पंडित, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ डीएन सिंह, डॉ डीके वर्मा एवं रामगढ़ कॉलेज के वाणिज्य विभाग के एचओडी डॉ आरवी देव शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों ने कॉलेज की भूमि, भवन, भूगोल व गृह विज्ञान का प्रायोगिकी कक्ष, कंप्यूटर सेक्शन आैर मैदान का निरीक्षण किया. कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों आैर कर्मचरियों की सूची की जांच की.
इस दौरान अधिकारियों ने कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय को कई दिशा – निर्देश भी दिये. कॉलेज में वाणिज्य की पढ़ाई की भी स्वीकृति मांगी गयी. इस पर भी जांच की गयी. मौके पर प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो टीसी महतो, प्रो नागेश्वर महतो, प्रो निरंजन महतो, प्रो मनोज कुमार झा, ज्योति कुमारी, दीपिका कुमारी, रंजीता सिन्हा, अनीता साहू, इरशाद उल्लाह, जावेद आलम, सुकेश उपाध्याय, जफरुल खान मौजूद थे.
उधर, निरीक्षण में शामिल अधिकारियों ने कॉलेज की स्थिति को संतोषजनक बताया. कहा कि कॉलेज का वातावरण व माहौल अच्छा है. इससे पूर्व, निरीक्षण दल के अधिकारियों के पहुंचने पर प्राचार्य ने स्वागत किया. प्राचार्य श्री उपाध्याय ने बताया कि चितरपुर कॉलेज में कला संकाय की पढ़ाई हो रही है. विश्वविद्यालय से कॉलेज की स्थायी स्वीकृति की मांग की गयी थी. इसके कारण ही अधिकारियों ने कॉलेज का दौरा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement