केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा 26 को आयेंगे रामगढ़
रामगढ़ : केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा 26 नवंबर को रामगढ़ आयेंगे. वह जिला में आयोजित कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे. 26 नवंबर को उनका रामगढ़ फोर लेन व छत्तरमांडू चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. वह सुकरीगढ़ा बालिका उच्च विद्यालय में सांसद मद से निर्मित भवन का उदघाटन करेंगे. साथ ही […]
रामगढ़ : केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा 26 नवंबर को रामगढ़ आयेंगे. वह जिला में आयोजित कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे. 26 नवंबर को उनका रामगढ़ फोर लेन व छत्तरमांडू चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. वह सुकरीगढ़ा बालिका उच्च विद्यालय में सांसद मद से निर्मित भवन का उदघाटन करेंगे. साथ ही वह दुर्गा मंदिर छोटकी लारी में आम जनता से मिलेंगे. इसके साथ ही वह चितरपुर के काली मंदिर व सोनार टोला की जनता से मिलेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष शिव शंकर बनर्जी ने इस संबंध में सूचना दी है.