जीत सुनिश्चित करने के लिए किया जनसंपर्क
कुजू : झारखंड छात्र मोर्चा के उम्मीदवार अजय राजवंश ने छात्र संघ के चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने उद्देश्य से शुक्रवार को कुजू क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दिगवार, पोचरा आदि गांवों में जाकर छात्र-मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर छात्र संघ चुनाव […]
कुजू : झारखंड छात्र मोर्चा के उम्मीदवार अजय राजवंश ने छात्र संघ के चुनाव
में अपनी जीत सुनिश्चित कराने उद्देश्य से शुक्रवार को कुजू क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने दिगवार, पोचरा आदि गांवों में जाकर छात्र-मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर छात्र संघ चुनाव में उनकी जीत हुई
तो सीएन कॉलेज में बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराने तथा कॉलेज में आधारभूत संरचना के विकास के लिए काम करेंगे.जनसंपर्क अभियान में अजय राजवंश, नरेश राजवंश, विजय कुमार, उमेश राजवंश, राजू कुमार राजवंश,अमर राजवंश, नीकेश यादव, प्रभाकर कुशवाहा, सुशील कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं आजसू छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार भी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.