क्रंदन से दहल उठा अस्पताल परिसर

रामगढ़:दुलमी प्रखंड के इचातु घाटी में सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें तीन दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में अधिकांश लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इतने लोगों के आने से सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. आनन -फानन में सदर अस्पताल के बाहर से अंदर तक जहां-तहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 12:40 AM

रामगढ़:दुलमी प्रखंड के इचातु घाटी में सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें तीन दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में अधिकांश लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इतने लोगों के आने से सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. आनन -फानन में सदर अस्पताल के बाहर से अंदर तक जहां-तहां मरीजों को सुला कर प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी ओखलगढ़ा पिठोरिया (रांची) के रहनेवाले हैं. सभी लोग दीपक मुंडा (पिता स्व राजेश मुंडा) के चुमावन (शादी के पहले की विधि) समारोह में शामिल होने के लिए गोला प्रखंड के चटकपुर गांव जा रहे थे.

अस्पतालकर्मी व चिकित्सक जुटे

घायलों के आने की सूचना नये डीसी अबू इमरान को मिल गयी थी. इस सूचना पर वे सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक व कर्मियों को तैयार रहने को कहा. घायलों के इलाज करने में डॉ गौतम कुमार, डॉ मुखतार आलम, डॉ एके सिन्हा, डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार, डॉ राजीव राजन आदि लगे थे.

कई लोगों ने तत्परता दिखायी

दुलमी पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह, कांग्रेसी नेता शहजादा अनवर, पूर्व चेंबर सचिव राजू सहित कई लोगों ने घायलों के इलाज की व्यवस्था व उन्हें रिम्स रेफर करने में योगदान दिया. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी मुख्यालय मंजरूल होदा आदि ने मरीजों को गाड़ियों में रिम्स भेजवाने में मदद की.

घायलों में शामिल लोग
घायलों में बालक उरांव, मनीष कच्छप, शंकर मुंडा, संदीप मुंडा, विनोद मुंडा, रवि मुंडा, बालो कुमारी, अनीता देवी, सुभाषो देवी, विरसी देवी, बलकु उरांव, शंकर मुंडा, रीता देवी, विजय मुंडा, आशा देवी, राजेश मुंडा, संजय मुंडा, रामफल मुंडा, बुधनी देवी, काशीनाथ मुंडा, अंजू देवी, सुमन कुमारी, मनीष उरांव, लोधा कुमार, मंजू देवी, राजकुमार मुंडा, दीपक मुंडा, दिलीप मुंडा, गीता देवी, मनीता कुमारी, सीमा देवी, चांदमुनी देवी, सोमवारी देवी, सुमन (दो माह) आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version