हाथी ने आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त किया
सोनडीमरा:गोला वन क्षेत्र के धोरधोरो टांड़, आसाढ़ी बगान, बरलंगा आदि गांवों में गुरुवार की रात हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने आधा दर्जन घरों को गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इसमें घर में रह रहे कई लोग बाल-बाल बच गये. वहीं, डेढ़ दर्जन किसानों के खेत में लगी फसलों को रौंद कर नष्ट कर […]
सोनडीमरा:गोला वन क्षेत्र के धोरधोरो टांड़, आसाढ़ी बगान, बरलंगा आदि गांवों में गुरुवार की रात हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने आधा दर्जन घरों को गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इसमें घर में रह रहे कई लोग बाल-बाल बच गये. वहीं, डेढ़ दर्जन किसानों के खेत में लगी फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार, हाथी ने लालू महतो, नकुल महतो, राजेश रजक, विनोद प्रजापति व तिजु प्रजापति के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने पुरन बेदिया के घर एवं चहारदीवारी को गिरा दिया. घर में रखे कई मन धान चट कर गये. तारापोदो महतो, नरेश महतो, बासुदेव महतो, बुधन महतो, काशीनाथ महतो, नकुल महतो, दुर्गा महतो, मोना, प्रेस महतो, बुधा कुमार सहित डेढ़ दर्जन किसानों के खेत में लगी फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया.