11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएन कॉलेज में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

कुजू. छोटानागपुर महाविद्यालय रामानगर, रामगढ़ में रविवार को छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. छात्र मतदाताओं ने निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक कतारबद्ध होकर मतदान किया. दिन के चढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती गयी. कुल 1360 मतदाताओं में से 393 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग […]

कुजू. छोटानागपुर महाविद्यालय रामानगर, रामगढ़ में रविवार को छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. छात्र मतदाताओं ने निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक कतारबद्ध होकर मतदान किया. दिन के चढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती गयी. कुल 1360 मतदाताओं में से 393 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मत का औसत करीब 29 प्रतिशत रहा. मतदान को लेकर महाविद्यालय अधिकारियों द्वारा 3 बूथ बनाये गये थे. इनमें बूथ संख्या 1 में 271, 2 में 102 व बूथ संख्या में 3 में 20 मत पड़े. चुनाव को लेकर महाविद्यालय अधिकारियों ने पुख्ता इंतेजाम किया गया था. छात्र संगठन द्वारा किसी प्रकार के हो-हल्ला से निबटने के लिए पुलिस की तैनाती होने के साथ-साथ दंडाधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान छात्र संगठन चुनाव के दौरान उनके समर्थित पार्टी के नेताओं का आना-जाना लगा रहा. चुनाव के दौरान मोबाइल पर्यवेक्षक डॉ शशिकांत वाजपेयी के द्वारा मतदान की पल-पल रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को भेजी गयी. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सफल बनाने के लिए दंडाधिकारी के रूप में मांडू के कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि, स्थैतिक पर्यवेक्षक प्रो असीम खल्खो, रिटर्निंग पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ कैलाशपति पांडेय, उप रिटर्निंग पदाधिकारी डॉ कैलाशनाथ चतुर्वेदी, पीठासीन पदाधिकारी प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, प्रो सुनील कुमार यादव, डॉ एसपी सिंह, मतदान पदाधिकारी विनय कुमार पांडेय, श्यामल कुमार, रामकिशुन राम, लखन प्रसाद, मनोज कुमार, नंदलाल सिंह, गोपाल बनर्जी, इंद्रनाथ प्रजापति, प्रो जागेश्वर महतो, राजकिशोर ओझा, अरूण कुमार मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, सअनि महेश राम, विनोद कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें