22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली कॉलेज में एबीवीपी के श्रीओम बने अध्यक्ष, आजसू के दीपक बने सचिव

भुरकुंडा : छात्र संघ चुनाव में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में अध्यक्ष पद पर श्रीओम कुमार निर्वाचित घोषित किये गये हैं. एबीवीपी के प्रत्याशी श्रीओम को 180 वोट मिला. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू छात्र संघ की प्रीति कुमारी को 41 मतों से पराजित किया. प्रीति को 139 वोट मिला था. इसी प्रकार सचिव पद पर […]

भुरकुंडा : छात्र संघ चुनाव में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में अध्यक्ष पद पर श्रीओम कुमार निर्वाचित घोषित किये गये हैं. एबीवीपी के प्रत्याशी श्रीओम को 180 वोट मिला. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू छात्र संघ की प्रीति कुमारी को 41 मतों से पराजित किया. प्रीति को 139 वोट मिला था. इसी प्रकार सचिव पद पर आजसू छात्र संघ के दीपक आनंद मेहता ने कब्जा जमाया. दीपक को 171 वोट मिला. उन्होंने एबीवीपी के आदित्य राज पासवान को 19 वोटों से हराया. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शिवम ने 202 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की.
उन्होंने आजसू छात्र संघ के विकेस कुमार सिंह को 86 वोटों से मात दी. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की संजु कुमारी ने 185 वोट लाकर जीत दर्ज की. संजु ने आजसू छात्र संघ की स्मिता को 54 वोट से हराया. संपन्न चुनाव में चार में से तीन पद पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. सिर्फ सचिव पद पर आजसू छात्र संघ को जीत मिली है. जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को कॉलेज के प्राचार्य आरके दास ने जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया. चुनाव संपन्न कराने में डॉ पी पांडेय, मो कलामुद्दीन, एसपी पांडेय, अनुज कुमार मिश्रा, बी रविदास, अरुण सिंह, ओपी दांगी, सुरेश सिंह, बी शर्मा, यूएस पांडेय, बालकृष्णन, एनके तिवारी, राजेश कुमार, अब्बास अली, एसएस पांडेय, एसपी पांडेय, अनिल सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, शंभु प्रसाद, मनोज कुमार आदि का योगदान रहा.
दिन भर बनी रही गहमागहमी
जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में छात्र संघ चुनाव के लिए रविवार को वोट डाला गया. वोटिंग सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक हुई. चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना प्रारंभ किया गया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए हुए मतदान में वोट डालने के लिए विद्यार्थियों में खूब उत्साह दिखा. सभी कतारबद्ध होकर मतदान करते दिखे. प्रत्येक मतदाता ने सभी पदों के लिए एक-एक वोट डाला. कैंपस के बाहर छात्र संगठनों के लोग विद्यार्थियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते देखे गये. छात्र संघ के लोगों द्वारा मतदान करने वाले विद्यार्थियों को बस व अन्य वाहनों से बूथों तक लाया गया था. छात्राओं का मतदान प्रतिशत लगभग 60 रहा. चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था में भुरकुंडा पुलिस मौजूद थी.
किसे कितना वोट मिला
अध्यक्ष पद : श्रीओम को 180, प्रीति कुमारी को 139, सचिव : दीपक आनंद मेहता को 171, आदित्य राज पासवान को 152, उपाध्यक्ष : शिवम कुमार को 202, विकेस कुमार सिंह को 116, संयुक्त सचिव : संजु कुमारी को 185, स्मिता कुमारी को 131 को वोट मिला. नोटा कॉलम में अध्यक्ष के लिए 30, उपाध्यक्ष में 22, सचिव में 17, संयुक्त सचिव में तीन मुहर लगाये गये. अध्यक्ष का 10, उपाध्यक्ष का 19, सचिव का 19, संयुक्त सचिव का 40 वोट रद्द हुआ. प्रत्येक पद के लिए 359 वोट डाला गया था.
जीत के बाद मना जश्न
जीत के बाद कॉलेज कैंपस के बाहर जमकर आतिशबाजी की गयी. एबीवीपी समर्थकों ने तीन पदों पर जीत के बाद एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और मिठाई बांटी. आजसू छात्र संघ ने सचिव पद पर जीत के बाद खुशी जतायी. इस मौके पर एबीवीपी रविकांत सिंह, शशिकांत सिंह, प्रहलाद पांडेय, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सरोज कुमार, आजसू छात्र संघ के विश्वरंजन सिन्हा, संतोष कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें