डीएवी रजरप्पा के 90 खिलाड़ी नेशनल लेवल गेम्स एंड स्पोर्ट्स में लेंगे भाग

डीएवी रजरप्पा के 90 खिलाड़ी नेशनल लेवल गेम्स एंड स्पोर्ट्स में लेंगे भाग

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:38 PM

रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट से 90 खिलाड़ी शनिवार को नेशनल लेवल गेम्स एंड स्पोर्ट्स खेलने के लिए दिल्ली रवाना हुए. झारखंड जोन डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने खिलाड़ियों को रवाना किया. जानकारी के अनुसार, दो से चार दिसंबर तक दिल्ली के कई स्थानों पर नेशनल लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें यहां के खिलाड़ी अपने प्रतिभा का परिचय देंगे. सभी 90 खिलाड़ी डीएवी संस्था द्वारा आयोजित क्लस्टर और राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं. अब राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेंगे. विद्यालय से अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग के एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, रेसलिंग आदि खेलों में भाग लेंगे. प्राचार्य श्री शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षित यात्रा और जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. खेल शिक्षक मनीष कुमार सिंह, रजनीश पाठक, कौशल किशोर, मधुरता मिश्रा, फरहत जहां एवं निशु सिंह की देखरेख में खिलाड़ी धनबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुए. प्राचार्य ने शिक्षकों से कहा कि यात्रा के दौरान बच्चों का विशेष ध्यान रखें. उनके भोजन और ठहरने आदि की व्यवस्था डीएवी संस्था द्वारा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version