10 महिलाओं को मिला नि:शुल्क गैस कनेक्शन

कुजू़ : प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत भारत गैस एजेंसी सर्विस गैस कुजू द्वारा सोमवार को सांडी में 10 गरीब महिलाओं के बीच निःशुल्क गैस सिलिंडर, पाइप, रेगूलेटर व चूल्हा का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद मुखिया रामसहाय बेदिया ने एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये गये गैस को क्षेत्र की महिला सोमरी देवी, पुतुल देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:04 AM
कुजू़ : प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत भारत गैस एजेंसी सर्विस गैस कुजू द्वारा सोमवार को सांडी में 10 गरीब महिलाओं के बीच निःशुल्क गैस सिलिंडर, पाइप, रेगूलेटर व चूल्हा का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद मुखिया रामसहाय बेदिया ने एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये गये गैस को क्षेत्र की महिला सोमरी देवी, पुतुल देवी, प्रीति देवी, बेबी देवी, सुनिता देवी, अस्मिना खातून, आशा देवी, मीना देवी, पार्वती देवी, कुणालपति देवी को प्रदान किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह अच्छी शुरुआत है. गरीब महिलाओं को लकड़ी के धुंए के बीच खाना पकाने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन गैस के मिलने से अब उन्हें काफी सहुलियत होगी. वहीं कुजू शाखा के प्रो मो कलाम ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा उपभोक्ताओं का छह लाख रुपये का बीमा भी किया जा रहा है.
उन्होंने मौजूद लोगों को कई आवश्यक जानकारियां देते हुए गैस के इस्तेमाल के साथ दुर्घटना से बचने के कई उपाय बताये. समारोह का संचालन सांडी उपशाखा के संचालक प्रो मुकेश कुमार ने किया. मौके पर हरी महतो, रामअवतार भारती, सैनाथ महतो, अशोक महतो, रामप्रसाद बेदिया, सहबाज, अब्दुल करीम के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version