Advertisement
बरकाकाना जंक्शन पर ठिठुरते रहे बच्चे
बरकाकाना : काफी धूम-धाम के साथ बुधवार को कोडरमा से हजारीबाग तक चलने वाले ट्रेन का विस्तारीकरण बरकाकाना तक किया गया. इसका ऑन लाइन उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया गया था. हजारीबाग से इस ट्रेन पर हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी बरकाकाना पहुंचे थे. […]
बरकाकाना : काफी धूम-धाम के साथ बुधवार को कोडरमा से हजारीबाग तक चलने वाले ट्रेन का विस्तारीकरण बरकाकाना तक किया गया. इसका ऑन लाइन उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया गया था. हजारीबाग से इस ट्रेन पर हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी बरकाकाना पहुंचे थे. साथ ही इस ट्रेन पर हजारीबाग से टिकट कटा कर कुछ स्कूली बच्चों को भी बरकाकाना तक लाया गया था. हर स्टेशन पर भाजपाई मौजूद रहे तथा अपने नेता का स्वागत किया. रास्ते में नाश्ते आदि की भी व्यवस्था थी.
लेकिन इन बच्चों को नाश्ता आदि नहीं मिला. जो ट्रेन कल बरकाकाना पहुंची उसे गुरुवार की सुबह छह बजे कोडरमा लौटने की थी. बरकाकाना पहुंचते ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता इन बच्चों को पूरी तरह से भूल गये. इन बच्चों में कई स्कूल ड्रेस व बैग लिए हुए थे. इन्हें कहा गया था कि ट्रेन बरकाकाना पहुंच कर तुरंत वापस लौटेगी. बरकाकाना पहुंच कर भाजपा नेता व कार्यकर्ता वाहनों पर सवार होकर अपने-अपने गंतव्य स्थान को चले गये. लेकिन बच्चे स्टेशन पर ही रह गये. बच्चों को परेशान व रोता देख कर स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बच्चों को ब्रेड व अन्य खाने पीने की सामान मुहैया करायी तथा देर रात बरकाकाना के कुछ लोगों ने बच्चों को वेटिंग हॉल में सोने की व्यवस्था की.
गुरुवार की सुबह बच्चों को ट्रेन पर बैठा कर हजारीबाग के लिए रवाना किया गया. अब इस हालात के लिए कोई भी भाजपाई जिम्मेवारी लेने का तैयार नहीं है. इस संबंध में भाजपा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement