शौचालय का निरीक्षण किया
गिद्दी(हजारीबाग) : पेयजल, स्वच्छता मंत्रालय केंद्र सरकार की सलाहकार प्रतिनिधि वसुधा कौल व प्रदेश सलाहकार प्रतिनिधि मैनी बारला ने सोमवार शाम डाड़ी प्रखंड के रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत व चुरचू प्रखंड के शौचालयों का निरीक्षण किया. सलाहकार प्रतिनिधियों ने पंचायत के कई लोगों से शौचालय के संदर्भ में बातचीत की. लोगों ने उन्हें बताया कि हमलोग […]
गिद्दी(हजारीबाग) : पेयजल, स्वच्छता मंत्रालय केंद्र सरकार की सलाहकार प्रतिनिधि वसुधा कौल व प्रदेश सलाहकार प्रतिनिधि मैनी बारला ने सोमवार शाम डाड़ी प्रखंड के रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत व चुरचू प्रखंड के शौचालयों का निरीक्षण किया. सलाहकार प्रतिनिधियों ने पंचायत के कई लोगों से शौचालय के संदर्भ में बातचीत की. लोगों ने उन्हें बताया कि हमलोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं.
स्वच्छता के प्रति लोगों में भी जागरूकता बढ़ रही है. लोगों ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा की. वसुधा कौल ने कहा कि हम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को जल्द ही सौंप देंगे. इस मौके पर डीटीओ प्रणव कुमार पाल, जिला समन्वयक राम कुमार, मो शाहीद, मुखिया नरेश बेदिया, उपमुखिया सोमारी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.