बंद डिस्पेंसरी के पास कचरे का अंबार
केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के लईयो चौक स्थित बंद पड़े डिस्पेंसरी के समीप कचरा का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. यहां रहनेवाले सीसीएल कर्मी व गैर सीसीएल कर्मी को फैले बदबू से रहना दूभर हो गया है. कचरा अब धीरे-धीरे मार्ग पर फैलने […]
केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के लईयो चौक स्थित बंद पड़े डिस्पेंसरी के समीप कचरा का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. यहां रहनेवाले सीसीएल कर्मी व गैर सीसीएल कर्मी को फैले बदबू से रहना दूभर हो गया है. कचरा अब धीरे-धीरे मार्ग पर फैलने लगा है.
कॉलोनी के लोगों ने कहा कि वे लोग कचरा यहीं फेकते है़ं कई माह से कचरा जमा है. सीसीएल प्रबंधन की इस ओर नजर ही नहीं है. जबकि इसकी जानकारी कई बार दी गयी है. लेकिन पहल नहीं किया गया है. कॉलोनी के लोगों ने पीओ आरके गुप्ता से स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कचरे की सफाई कराने की मांग की है.