पार्क का कल शिलान्यास करेंगे कोयला सचिव
रजरप्पा़ : कोयला सचिव सुनील कुमार 14 दिसंबर को रजरप्पा क्षेत्र का दौरा करेंगे़ वे यहां कई कार्यक्रम में भाग लेंगे़ वे छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे़ ये रजरप्पा में दो करेाड़ की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास करेंगे़ यह पार्क सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के चार नंबर डंपिग यार्ड के सामने खाली जमीन […]
रजरप्पा़ : कोयला सचिव सुनील कुमार 14 दिसंबर को रजरप्पा क्षेत्र का दौरा करेंगे़ वे यहां कई कार्यक्रम में भाग लेंगे़ वे छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे़ ये रजरप्पा में दो करेाड़ की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास करेंगे़ यह पार्क सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के चार नंबर डंपिग यार्ड के सामने खाली जमीन पर बनायी जायेगी़ कोयला सचिव के रजरप्पा दौरे को लेकर यहां व्यापक तैयारी की जा रही है़ जानकारी के अनुसार छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए सीसीएल द्वारा पार्क बनाने की योजना है़ यह जानकारी रजरप्पा जीएम केएल कुंडू ने दी़
उन्होंने बताया कि पूजा-अर्चना के पश्चात भुचूगंडीह से सटे चार नंबर डंपिग यार्ड के सामने बनने वाले पार्क का शिलान्यास करेंगे़ इसके पश्चात अधिकारियों के साथ खदान का निरीक्षण करेंगे़ इनके आगमन को लेकर वीआइपी गेस्ट हाउस और ऑफिसर्स क्लब का रंग-रोगन के साथ खदान जाने वाले सड़क की मरम्मत की जा रही है़