मांडू़ थाना क्षेत्र अंर्तगत हेसागढ़ा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को एनएच 33 पर 909 ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बाद मांडू पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांडू लाया गया. जहां केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक राम ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार 909 ट्रक संख्या
जेएच01बीक्यू-1583 में नीरज कुमार पिता धर्मदेव प्रसाद जमशेदपुर निवासी व चालक बबलु यादव पिता गंगा प्रसाद यादव मुंगेर निवासी दोनों पटना से समान लेकर जमशेदपुर जा रहे थे. इसी बीच उक्त ट्रक एनएच 33 पर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच पलट गयी. इससे ट्रक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
