उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायें

रामगढ़ : नयीसराय स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में भाजपा रामगढ़ जिला समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी ने की. अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता सरिता श्रीवास्तव मौजूद थे. बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 12:12 AM
रामगढ़ : नयीसराय स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में भाजपा रामगढ़ जिला समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी ने की. अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता सरिता श्रीवास्तव मौजूद थे.
बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी ने ने कहा कि झारखंड सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में किये गये उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है. इसके लिए विधानसभा स्तर पर पार्टी द्वारा सभा तथा विकास पर्व का आयोजन किया जायेगा. आदित्य साहू ने कहा कि 22 व 23 दिसंबर को विधानसभावार झारखंड सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया है.
साथ ही 25 व 26 दिसंबर को विकास पर्व आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकारी काफी कार्य कर रही है. इसकी जानकारी जनता को देना संगठन का कार्य है.
कार्यक्रम का संचालन रंजीत पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन प्रसाद ने की. बैठक में नारायण चंद्र भौमिक, प्रकाश मिश्रा, कुमार महेश सिंह, ईलारानी पाठक, अमरजीत सिंह छाबड़ा, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार कुंटू, डॉ संजय सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, उमेश प्रसाद, सुमन सिंह, राजेंद्र ठाकुर, बिरसा हांसदा, डेगन बेदिया, हरिनारायण सहनी, वरुण कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, युगेश महतो, धनंजय कुमार पुटूस, डाॅ संजय कुमार सिंह पतरातू, मुन्ना सिन्हा, रूबी वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद थे.
चितरपुर में बैठक आज : भाजपा चितरपुर प्रखंड की बैठक 15 दिसंबर को मूंगालाल धर्मशाला चितरपुर में आयेजित की गयी है. बैठक में सभी पदाधिकारियों को भाग लेने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version