अस्पताल को लेकर 18 को बनेगी रणनीति

उरीमारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक उरीमारी स्थित यूनियन कार्यालय में राजू यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उरीमारी, बिरसा, उरीमारी यूजी के यूनियन के पदाधिकारी के साथ-साथ विस्थापित संघर्ष मोरचा के लोग भी शामिल हुए. कहा गया कि बरका-सयाल क्षेत्र की सयाल, उरीमारी, बिरसा परियोजना के मजदूरों के लिए सही अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 7:59 AM
उरीमारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक उरीमारी स्थित यूनियन कार्यालय में राजू यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उरीमारी, बिरसा, उरीमारी यूजी के यूनियन के पदाधिकारी के साथ-साथ विस्थापित संघर्ष मोरचा के लोग भी शामिल हुए. कहा गया कि बरका-सयाल क्षेत्र की सयाल, उरीमारी, बिरसा परियोजना के मजदूरों के लिए सही अस्पताल की व्यवस्था नहीं है. इन तीनों परियोजनाओं में 22 सौ से अधिक कामगार कार्यरत हैं. बैठक में चिंता व्यक्त की गयी कि क्षेत्रीय अस्पताल सयाल सिर्फ नाम का अस्पताल है. यहां पर इमरजेंसी में मरीज को देने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था नहीं है. इस मुद्दे को लेकर यूनियन गंभीर है. उरीमारी डिस्पेंसरी की भी स्थिति लचर है.
शुक्रवार को उरीमारी के कर्मचारी सतीश मिश्रा को तबीयत बिगड़ने पर सयाल अस्पताल भेजा गया. उन्हें समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पाया. इस मुद्दे पर यूनियन की बैठक 18 दिसंबर को उरीमारी में रखी गयी है. इसमें आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में मोहन मांझी, दासो मांझी, धर्मदेव करमाली, जीआर भगत, मोतीलाल मांझी, धनंजय कुमार सिंह, सीताराम किस्कू, महेश गंझू, गिरधारी प्रजापति, गोविंद करमाली, उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version