मरीजों को दी गयी छुट्टी
रामगढ़ : लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. आंखों की जांच के बाद 31 लोगों को मोतियाबिंद का मरीज पाया गया तथा उनका नि:शुल्क ऑपरेशन थाना चौक स्थित महालक्ष्मी नर्सिग होम में किया गया. ऑपरेशन डॉ राजीव गुप्ता व डॉ सरवर आलम द्वारा किया गया. मंगलवार को […]
रामगढ़ : लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. आंखों की जांच के बाद 31 लोगों को मोतियाबिंद का मरीज पाया गया तथा उनका नि:शुल्क ऑपरेशन थाना चौक स्थित महालक्ष्मी नर्सिग होम में किया गया. ऑपरेशन डॉ राजीव गुप्ता व डॉ सरवर आलम द्वारा किया गया. मंगलवार को ऑपरेशन कराये मरीजों को विदा किया गया.
मरीजों को चश्मा, दवाइयां, कंबल आदि लायंस क्लब रामगढ़ की ओर से नि:शुल्क प्रदान किया. मौके पर लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ के अध्यक्ष मंजीत साहनी ने कहा कि क्लब द्वारा आगे भी जरूरत मंदों के लिए ऐसे कार्य कि ये जाते रहेंगे.
ऑपरेशन कराये लोगों को विदा करने के मौके पर डा महालक्ष्मी प्रसाद, डा सरवर आलम, मंगलवार को मिहिर मित्र, सुरेंद्र सोबती, राजेश कुमार अग्रवाल, तेजिंदर सिंह सोनी, रमण मेहरा, ओंकार मलहोत्र, जीवन जैन, विनोद गर्ग, महेश वडेरा, राजेंद्र पाल मारवाह, विष्णु शर्मा, पवन अग्रवाल, अशोक जैन, गोविंद लाल अग्रवाल, विनोद गर्ग, कमल बगड़िया समेत अनेक लोग उपस्थित थे.