भूमि अधिग्रहण की समस्याओं को तत्काल निबटायें : उपायुक्त

रामगढ़ : राजस्व कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में एसी सुनील कुमार सिंह व जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो समेत सीसीएल प्रक्षेत्रों के अधिकारी व टाटा स्टील के अधिकारी के साथ साथ सभी अंचलों के सीओ व जिला कल्याण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:28 AM
रामगढ़ : राजस्व कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में एसी सुनील कुमार सिंह व जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो समेत सीसीएल प्रक्षेत्रों के अधिकारी व टाटा स्टील के अधिकारी के साथ साथ सभी अंचलों के सीओ व जिला कल्याण पदाधिकारी शामिल थे.
बैठक में उपायुक्त ने सीसीएल प्रक्षेत्रों में कोयला खनन को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने मांडू अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सीसीएल के सारूबेड़ा, करमा व केदला परियोजना के लिए भूमि का सत्यापन 30 दिसंबर तक कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट करें. इसके अलावा टाटा स्टील के भूमि का दाखिल खारिज में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए अॉनलाइन सिस्टम में जो भी गड़बड़ी है
उसे तत्काल दूर करते हुए दाखिल खारिज करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. अरगड्डा, मुरपा, कुजू, आरा, बरकासयाल के मामलों में भी उपायुक्त ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए तत्काल जिला को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही कल्याण पदाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के लिए जंगल झाड़ी क्षेत्रों के वन विभाग से एनओसी की प्रक्रिया पूरी करते हुए कमिश्नर को भेजा जा रहा है. साथ ही बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर कार्य का संपादन करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version