रैयतों को हक दिलाया जायेगा : विधायक

डाड़ी गांव के रैयतों ने की जीएम के साथ वार्ता सभी मांगों पर बनी सहमति गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी गांव के रैयतों ने सोमवार शाम अरगडा महाप्रबंधक के साथ वार्ता की. वार्ता में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल उपस्थित थे. रैयतों ने कृष्ण कुमार महतो की नौकरी के लिए अविलंब साक्षात्कार कराने, कई अन्य रैयतों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:06 AM
डाड़ी गांव के रैयतों ने की जीएम के साथ वार्ता
सभी मांगों पर बनी सहमति
गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी गांव के रैयतों ने सोमवार शाम अरगडा महाप्रबंधक के साथ वार्ता की. वार्ता में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल उपस्थित थे.
रैयतों ने कृष्ण कुमार महतो की नौकरी के लिए अविलंब साक्षात्कार कराने, कई अन्य रैयतों को नौकरी देने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू करने, गिद्दी सी लोकल सेल में रैयतों की भागीदारी देने की मांगों को अरगडा महाप्रबंधक के समक्ष रखा. महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि कृष्ण कुमार महतो को नौकरी के लिए जल्द ही साक्षात्कार कराने का प्रयास करेंगे.
महाप्रबंधक ने कहा कि जिन रैयतों की जमीन अधिग्रहण की गयी है, वे आवेदन जमा कर सकते हैं. इस पर उचित कदम उठाया जायेगा. उन्होंने लोकल सेल में भागीदारी के मुद्दे पर गिद्दी सी पीओ को दिशा-निर्देश दिया. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि डाड़ी गांव के रैयतों की मांग जायज है. उनकी मांगों के प्रति प्रबंधन ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
रैयतों को हक दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जायेगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से गिद्दी सी पीओ उमेश शर्मा, एसओपी एसके सिंह, सर्वे पदाधिकारी श्री त्रिपाठी, सुरक्षा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण महतो तथा झामुमो के लखनलाल महतो, सेवालाल महतो, प्रीतलाल महतो, राकेश सिंह, सुदीप चौधरी, धनू महतो, अरुण लाल, खुर्शीद रैन सहित कई रैयत शामिल थे.