मंत्री ने किया पीसीसी पथ का उदघाटन

रामगढ़ : गोला रोड एनएच-23 से आनंद साई मंदिर तक पीसीसी पथ का उदघाटन बुधवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री झारखंड सरकार चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि आंनद साई मंदिर तक पहुंच पथ बनाने को लेकर लोगों ने संपर्क किया. लोगों की सुविधा को बहाल करने को लेकर तत्काल पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 7:58 AM
रामगढ़ : गोला रोड एनएच-23 से आनंद साई मंदिर तक पीसीसी पथ का उदघाटन बुधवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री झारखंड सरकार चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि आंनद साई मंदिर तक पहुंच पथ बनाने को लेकर लोगों ने संपर्क किया. लोगों की सुविधा को बहाल करने को लेकर तत्काल पहल कर पीसीसी पथ का निर्माण किया गया.
इससे मंदिर आनेवाले लोगों को काफी सहुलियत होगी. कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव तत्पर रहेंगे. मौके पर आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, नगर अध्यक्ष धमेंद्र साव भोपाली, विभन सिंह, लालबिहारी महतो, निरज मंडल, संदीप महतो, कैलाश रजक, वीरू सिंह, भाजपा के मुन्ना सिन्हा, सुबोध सिंह, जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, महेंद्र पांडेय, सुनिल पासवान, राजा खान व स्थानीय लोगों में अजमल हुसैन, अमित सिन्हा, नीलम सिन्हा, निर्मला वर्मा, कमरू देवी, गुलाबी देवी, अंकित सिन्हा, साहिल सिन्हा, दीपक साव, रॉकी कुमार, पिंटु कुमार, मोनू, अंकित, संतोष, विक्की, दिलीप, रोहित, पंकज, सुमित आदि मौजूद थे. बाद में मंत्री आनंद साई मंदिर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version