profilePicture

उरीमारी पुलिस ने पांच ट्रैक्टर कोयला पकड़ा

उरीमारी : हजारीबाग एसपी भीमसेन टूटी के निर्देश पर उरीमारी पुलिस ने रविवार रात डेढ़ बजे बड़कागांव थाना क्षेत्र के इंदरा जंगल में छापामारी कर अवैध कोयला लदे पांच ट्रैक्टर को पकड़ा. पुलिस को देखते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग घने जंगल व अंधेरे का सहारा लेकर भागने में सफल रहे. छापामारी टीम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 7:30 AM
उरीमारी : हजारीबाग एसपी भीमसेन टूटी के निर्देश पर उरीमारी पुलिस ने रविवार रात डेढ़ बजे बड़कागांव थाना क्षेत्र के इंदरा जंगल में छापामारी कर अवैध कोयला लदे पांच ट्रैक्टर को पकड़ा.
पुलिस को देखते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग घने जंगल व अंधेरे का सहारा लेकर भागने में सफल रहे. छापामारी टीम का नेतृत्व ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा कर रहे थे. छापामारी की सूचना पर बड़कागांव डीएसपी कृष्ण कुमार महतो व थाना प्रभारी अकील अहमद भी पहुंचे. छापामारी दल में उरीमारी के एएसआइ रमेश भगत व सशस्त्र बल शामिल थे. जब्त किये गये ट्रैक्टर वाहन के मालिक व अज्ञात चालक पर कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पसरिया से सटे इंदरा जंगल के कोयला खदानोंमें अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कोयले का उत्खनन कर इसे नापो व मल्डी क्षेत्र के अवैध ईंट भट्ठों में खपाया जा रहा है. पुलिस ने इसी सूचना पर कार्रवाई की. यह भी बताया जा रहा है कि पसरिया के इंदरा अवैध उत्खनन क्षेत्र से कोयला की तस्करी टर्बो ट्रकों के माध्यम से जोभिया, कोयलंग, आंगो, उरेज के रास्ते पतरातू, पिठोरिया क्षेत्र में किया जा रहा था. पुलिस इस मामले की भी जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version