व्यवसायियों का रामगढ़ बंद शांतिपूर्ण

व्यवसायियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान बंद कराने सड़कों पर कोई नहीं उतरा, बंद शांतिपूर्ण रहा रामगढ़ : रामगढ़ शहर में 23 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस क्रम में कई लोगों को प्रशासनिक कड़ाई का सामना करना पड़ा. दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में कई लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 7:32 AM
व्यवसायियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान
बंद कराने सड़कों पर कोई नहीं उतरा, बंद शांतिपूर्ण रहा
रामगढ़ : रामगढ़ शहर में 23 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस क्रम में कई लोगों को प्रशासनिक कड़ाई का सामना करना पड़ा. दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में कई लोगों की पिटाई प्रशासन द्वारा की गयी.
इसके विरोध में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में व्यवसायियों ने रामगढ़ के उपायुक्त से मिल व्यवासायियो के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. साथ ही विरोध में 26 दिसंबर को रामगढ़ बंद का आह्वान किया था. सोमवार सुबह से ही व्यवसायियो ने दुकानें बंद रखी. आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़ कर सारी दुकानें व्यवसायियों ने स्वत: बंद कर रखी थीं. बंद कराने के लिए चेंबर के पदाधिकारियो को नहीं निकलना पड़ा. कुल मिला कर आज का रामगढ़ बंद शांतिपूर्ण रहा. शहर के कई स्थानों पर चेंबर के पदाधिकारियो को व्यवसायियों के साथ बैठ कर हालात पर चर्चा करते देखा गया.
शहर में वाहन आम दिनों की तरह चलते रहे. चक्का जाम का आह्वान नहीं किया गया था. साथ ही कार्यालय आदि खुले रहे. देर शाम तक शहर की कई दुकानें खुल गयी थी. बंद को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के उपाय किये थे. सुभाष चौक पर रामगढ़ पुलिस की दंगा रोधी वाहन को खड़े देखा गया.
चेंबर अध्यक्ष ने बंद की सफलता के लिए व्यवसायियों का आभार प्रकट किया : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर आयोजित बंद को सफल बनाने के लिए चेंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने व्यवसायियों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों के साथ कोई भी अन्याय हो चेंबर हमेश साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन को व्यवसायियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version