सड़क पर बह रहा है नाली का पानी, लोग परेशान

गोला : गोला मेन रोड बाजारटांड़ के समीप नाली नहीं बनने से यहां दूषित पानी गड्ढे में जमा हो रहा है. इससे यहां बदबू फैल रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गोला-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 के बाजारटांड़ के समीप पहले से नाली का निर्माण किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:49 AM

गोला : गोला मेन रोड बाजारटांड़ के समीप नाली नहीं बनने से यहां दूषित पानी गड्ढे में जमा हो रहा है. इससे यहां बदबू फैल रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गोला-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 के बाजारटांड़ के समीप पहले से नाली का निर्माण किया गया है.

इसमें कोयरी मुहल्ला व बाजारटांड़ का पानी बहता है. यह पानी पुल से पार होते हुए गोमती नदी में गिरता है. चौड़ीकरण के दौरान पुल को बंद कर दिया जा रहा था. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. एजेंसी द्वारा पुल के मुहाने को बंद नहीं किया गया. लेकिन नाली में मिट्टी भर दिया गया है. इससे नाली का बहाव बंद हो गया है. जिससे जगह – जगह दूषित पानी का जमाव हो रहा है. इस कारण कई संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है. सड़क किनारे इस गड्ढे में कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. ग्रामीण रामलाल महतो, बुधन महतो, अक्षय अग्रवाल, मसरुल अली रजा, दिलबर अंसारी, हराधन महतो, विनोद अग्रवाल सहित कई ने यहां पुल के साथ नाली निर्माण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version