मुखिया को पदमुक्त करने की मांग
बीडीओ को ज्ञापन सौंपते लोग. पतरातू : बुध बाजार इमली गाछ पंचायत की मुखिया चंद्रावति ठाकुर को पदमुक्त करने की मांग पंचायत के पंसस व वार्ड सदस्यों ने की है. इस संबंध में पंसस बलजीत सिंह व वार्ड सदस्यों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी, बीडीओ सहित संबंधित कार्यालयों को दिया है. इसमें बताया गया […]
बीडीओ को ज्ञापन सौंपते लोग.
पतरातू : बुध बाजार इमली गाछ पंचायत की मुखिया चंद्रावति ठाकुर को पदमुक्त करने की मांग पंचायत के पंसस व वार्ड सदस्यों ने की है. इस संबंध में पंसस बलजीत सिंह व वार्ड सदस्यों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी, बीडीओ सहित संबंधित कार्यालयों को दिया है. इसमें बताया गया है कि मुखिया का सभी कार्य उनके पति जानकी ठाकुर द्वारा संपादित किया जाता है.
यहां तक कि निर्वाचन आयोग प्रपत्र में भी जानकी ठाकुर का ही मोबाइल नंबर दर्ज है. जानकी ठाकुर पर कई तरह का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि यदि मुखिया को पदमुक्त नहीं किया गया, तो हम सभी अपना त्याग पत्र सौंप देंगे. जनप्रतिनिधियों ने फंड में घोटाला व दबंगई का भी आरोप लगाया है. ज्ञापन सौंपने वाले वार्ड सदस्यों में संतोष मुंडा, ब्रह्मा प्रसाद साव, मनेष कुमार, सुनीता सिंह, नीलू देवी, एस देवी आदि शामिल हैं.